नई दिल्ली: जीप ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में नई सब 4.मीटर एसयूवी उतारेगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एस201 से होगा।

कंपनी के अनुसार नई सब 4.मीटर एसयूवी को साल 2022 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।जीप कंपास की तरह नई सब 4.मीटर एसयूवी के लिए भी भारत को एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा।
कंपनी के अनुसार नई सब 4.मीटर एसयूवी को प्लग.इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में भी उतारा जाएगा। इस में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी आएगी। जीप की सब 4.मीटर एसयूवी में बीएस 6 मानकों वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन आयेंगे। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि जीप कंपास की तरह इसे भी ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features