UPSEE 2018 परीक्षा का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा में कुल 91.75 फीसदी उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी हैं. यह परीक्षा परिणाम आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने जारी किया हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया हैं. आपको बता कि यह परीक्षा इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी. अगर आप इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, तो आप अपना परीक्षा परिणाम www.upsee.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं.
बता दे कि इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए हुए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 (UPSEE) में इस वर्ष कुल 156452 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इन छात्रों में से 143551 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी हैं. 143551 सफल उम्मीदवार में से छात्रों का आंकड़ा 106984 हैं. जबकि 36567 लड़कियां सफल घोषित हुई हैं.
UPSEE 2018 में कुल 25.47 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं. जबकि 74.53 फीसदी लड़कों ने इसमें बाजी मारी हैं. परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की निगरानी में घोषित किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद थे. UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी