उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया लंबित होने के विरोध में सोमवार युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। अलग-अलग जिलों से आए बेरोजगार युवाओं ने गोमती नगर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड कार्यालय को घेरकर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा।मालूम हो कि भाजपा सरकार ने अधीनस्थ आयोग की जूनियर असिस्टेंट, ग्राम विकास अधिकारी और सहायक लेखाकार के करीब 40 हजार पद पर होने वाली भर्तियों पर मार्च 2017 में रोक लगा दी थी। इसमें जूनियर असिस्टेंट के 90 फीसदी इंटरव्यू भी हो चुके थे।
युवाओं ने प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के लिए कई बार आवाज उठाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी से आक्रोशित युवाओं ने पिकअप भवन स्थित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।