वॉशिंगटन डीसी में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य नागरिक और 1 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. US मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी में हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारी सहित कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

वॉशिंगटन डीसी पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (Metropolitan Police Department) के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14वीं और यू स्ट्रीट पर शूटिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई. शूटिंग के वीडियो में अधिकारियों को सड़क पर पड़े कई लोगों की मदद करते हुए दिखाया गया है.
कार्रवाई में जुटी मेट्रोपॉलिटन पुलिस
वाशिंगटन डीसी में हुई फायरिंग के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और गोलीबारी करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक गोली चलाने वाले शख्स की जानकारी सामने नहीं आई है.
मोएचेला के दौरान हुई शूटिंग
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी में शूटिंग मोएचेला (Moechella) कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसे ‘वॉशिंगटन डीसी की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले महोत्सव’ के रूप में जाता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features