US के विदेश मंत्रालय में भारतीय महिला को ये अहम जिम्मेदारी के साथ-साथ मिली जगह

US के विदेश मंत्रालय में भारतीय महिला को ये अहम जिम्मेदारी के साथ-साथ मिली जगह

ट्रंप प्रशासन में एक और भारतीय को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर तैनाती दी गई है। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक और पेशे से वकील मनीषा सिंह को विदेश विभाग में आर्थिक कूटनीति प्रभारी के रूप में नियुक्ति दी गई है। शनिवार को उन्होंने आर्थिक और व्यापारिक मामलों के सहायक सचिव के पद पर शपथ लेकर इतिहास भी रचा क्योंकि इस पद पर नियुक्त होने वाली मनीषा सिंह पहली महिला अधिकारी है। US के विदेश मंत्रालय में भारतीय महिला को ये अहम जिम्मेदारी के साथ-साथ मिली जगहउत्तर प्रदेश में जन्मी मनीषा सिंह (45) इस वक्त विदेश विभाग में सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी अधिकारी है। पद की शपथ लेने के बाद किए गए अपने एक ट्वीट में मनीषा ने लिखा कि हम अमेरिका के विकास को बढ़ाते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएंगे। विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने बताया कि उनके अनुभव से विदेशों में आर्थिक और व्यापारिक प्रयासों में फायदा मिलेगा।

पद पर शपथ लेने से पहले तक मनीषा सिंह वरिष्ठ सीनेटर डैन सुलिवन के मुख्य काउंसल और वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम कर रही थी। उनकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है और वह इससे पहले वह ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनर्जी एंड बिजनेस अफैयर्स में उप सहायक सचिव के तौर पर भी काम कर चुकी है।

मनीषा ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी वॉशिंगटन कॉलेज ऑफ लॉ से इंटरनेशनल लीगल स्टडी में एलएलएम की डिग्री ली है। उन्होंने मियामी यूनिवर्सिटी से 19 साल की उम्र में बीए पूरा किया था। वह नीदरलैंड के लॉ स्कूल में भी पढ़ाई की है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com