US मीडिया ने भी माना, अधिक समय तक नही झेल सकेगा पाकिस्‍तान भारतीय दबाव!

US मीडिया का कहना है कि यदि पाकिस्‍तान ने आतंकियों को हथियार देकर भारत में भेजना बंद नहीं किया तो भारत के पास सैन्‍य कार्रवाई की मजबूत वजह होगी।US मीडिया ने भी माना, अधिक समय तक नही झेल सकेगा पाकिस्‍तान भारतीय दबाव!

वाशिंगटन (पीटीअाई)। अमेरिकी मीडिया का मानना है कि उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद निचले स्तर पर आ गए हैं। यूएस मीडिया के मुताबिक भारत द्वारा उठाए गए कदमों को पाकिस्तान ज्यादा लंबे समय तक झेल नहीं सकेगा। वहीं यदि पाकिस्तान ने भारत की बातें नहीं मानी तो भारत उसको विश्व से अछूता कर देगा।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भारत ने इस मामले में बेहद संयम का परिचय दिया है लेकिन पाकिस्तान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की प्रक्रिया शुुरू भी कर दी है। एक अखबार ने अपने ओपेनियन के तहत इस तरह के विचार व्यक्त किए हैं। अखबार में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को हथियार देकर भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश बंद नहीं की तो भारत के पास पाकिस्तान के ऊपर सैन्य कार्रवाई करने की मजबूत वजह होगी।

यूएस मीडिया ने इस संबंध में भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा यह भी कहा है कि भारत ने इस तरह की विपरीत परिस्थितियों में हमेशा से ही संयम का परिचय दिया है, फिर चाहे देश में कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर भाजपा की सरकार हो। भारत सरकार ने हमेशा ही सामरिक संयम को बनाए रखा है। लेकिन पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवाद को खत्म करने के प्रति अपनी जिम्मेदारी से बचता आया है।

सिंधु जल संधि टूटी तो भारत यहां करेगा इसके पानी का इस्तेमाल

अखबार ने यह भी लिखा है कि भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पहली बार 1960 में हुए सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार करने का फैसला लिया है। इसके अलावा भारत पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का भी दर्जा वापस ले सकता है, जिससे उसे व्यापारिक स्तर पर काफी नुकसान होगा। यह दर्जा भारत ने उसे 1996 में दिया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com