स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन नडाल ने 28वीं सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-4 से मात दी. इसके साथ ही 31 साल के नडाल ने 16वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम किया. अब वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैंम जीतने की होड़ में स्विस स्टार रोजर फेडरर से 3 खिताब पीछे हैं. फेडरर के नाम रिकॉर्ड 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
सचिन के के बेटे का मुंबई अंडर-19 टीम में हुआ selection, खेलेंगे वनडे टूर्नामेंट….
2013 के बाद पहली बार साल में दो ग्रैंड स्लैम टाइटल
नडाल का यह तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2013 में यहां खिताबी जीत हासिल की थी. वैसे 2013 के बाद पहली बार नडाल ने साल में दो ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किए हैं. इसी साल जून में उन्होंने रिकॉर्ड 10वीं बार फ्रेंच ओपन टाइटल पर कब्जा किया था. हार्डकोर्ट की बात करें, तो नडाल ने जनवरी 2014 के बाद पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम जीता है.
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टॉप-4 (ओपन एरा)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 19 (ऑस्ट्रेलियन-5, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)
2. राफेल नडाल (स्पेन) 16 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-10, विंबलडन-2, यूएस-3)
3. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)
4. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 12 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-3, यूएस-2)
नडाल यूएस ओपन जीतकर 3.7 मिलियन यूएस डॉलर( करीब 24 करोड़ रु.) की इनामी राशि के हकदार बने.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features