कैरेबियाई क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद तूफान इरमा अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के दक्षिणी द्वीप समूह से टकराया. तूफान जनित घटनाओं के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. तूफान के मद्देनजर भारतीय मूल के हजारों अमेरिकी नागरिकों समेत लाखों लोगों को राज्य से बाहर निकाला गया. अभी-अभी: नीतीश की और भी बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में MLC की सदस्यता रद्द कराने की याचिका पर होगी सुनवाई
अभी-अभी: नीतीश की और भी बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में MLC की सदस्यता रद्द कराने की याचिका पर होगी सुनवाई
फ्लोरिडा गल्फ कोस्ट के उत्तर पश्चिम की ओर जाने से पहले 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इरमा तूफान के निचले फ्लोरिडा कीज से टकराने की आशंका है. इसकी वजह से से हवाएं चल रही हैं.
तूफान से तीन लोगों की मौत
तूफान की निगरानी करने वाले केंद्र ने कहा, ‘जानलेवा तूफान के चलते फ्लोरिडा कीज समेत फ्लोरिडा पश्चिम तट के अधिकतर हिस्सों के आस-पास बाढ़ आने का खतरा है, जहां तूफान के मद्देनजर चेतावनी जारी की गई है.’ श्रेणी-4 के इस तूफान के फ्लोरिडा से टकराते ही राज्य में कम से कम तीन लोगों के मरने की रिपोर्ट मिली.
लोगों को फ्लोरिडा छोड़ने के लिए कहा गया
तूफान के चलते मची तबाही को देखते हुए 63 लाख से अधिक लोगों को फ्लोरिडा छोड़ने के लिए कहा गया है, क्योंकि इसके रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह जानलेवा हो सकता है.
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को बचाया
इरमा पहले ही कैरेबियाई क्षेत्र के कई हिस्सों को तबाह कर चुका है. इसके चलते 25 लोगों की मौत हो गई है. कैरेबियाई क्षेत्र में सेंट मार्टिन द्वीप से करीब 60 भारतीय नागरिकों को बचाया गया है. फ्लोरिडा भर में करीब 120,000 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रहते हैं, जबकि इनमें से हजारों नागरिक खतरे की दृष्टि से संवेदनशील मियामी, फोर्ट लॉडरडेल और टेम्पा में मौजूद हैं.
अटलांटा और आस-पास के इलाकों में रहने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने अपने दोस्तों, परिजनों और फ्लोरिडा से समुदाय के सदस्यों के लिए अपने अपने घरों के द्वार खोल दिए.
अटलांटा क्षेत्र में मंदिरों ने दी शरण
अटलांटा क्षेत्र में कम से कम चार मंदिरों ने फ्लोरिडा से आए लोगों के लिए अपने द्वार खोल दिए हैं. यहां के बड़े हिस्से में मौजूद लोगों को राज्य सरकार ने जगह खाली करने के लिए कहा था. इस बीच डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने कहा कि तूफान इरमा के कैरेबियाई द्वीप सेंट मार्टिन के डच हिस्से से टकराने के कारण अब वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. उन्होंने कहा, ‘द्वीप पर इरमा की तबाही के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. मरने वालों में से दो की पहचान बाकी है.’
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					