Breaking News

पीएम मोदी की अपील पर साउंडस्टार्स यूके उत्तराखंड में करेगा 100 गानों की शूटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसिल से देश के युट्यूबर्स , फिल्म मेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स से उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन को देश दुनिया को दिखाने की अपील की थी जिसके बाद धामी सरकार ने भी उत्तराखंड सहित सभी फिल्म मेकर्स को देवभूमि में शूटिंग के लिए आमंत्रित करने की योजना बनाई है। इस विजन को कामयाब बनाने में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के सीईओ आईएएस बंशीधर तिवारी भी अपनी टीम के साथ जुटे हैं।

उत्तराखंड को फिल्मिंग हब के रूप में बढ़ावा देने का संकल्प – प्रोड्यूसर स्मृति सहगल

उत्तराखंड का प्रोडक्शन हाउस साउंडस्टार्सयूके (SoundStarsUK), जिसे हाल ही में यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन दिया गया है, ने अपने नवीनतम म्यूजिक वीडियो “कमाल करदे हो” की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग का उद्घाटन बंसीधर तिवारी (CEO, UFDC),DG DIPR , VC MDDA द्वारा किया गया और अपनी शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड को फ़िल्म डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए साउंडस्टार्सयूके की सराहना की।उत्तराखंड के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, साउंडस्टार्सयूके ने राज्य की मनोरम लोकेशनों में 100 गानों की शूटिंग करने की योजना की घोषणा की। इस पहल से न केवल उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी बड़े स्तर पर पहचान मिलेगी।

वीडियो की स्टारकास्ट और क्रू:
मुख्य कलाकार: लव और आयुषी
निर्देशक: साहिलजीत सिंह
सहायक निर्देशक: पूजा मल्या
डीओपी: करण
डीओपी असिस्टेंट: पैरी
मेकअप और हेयर: हर्षिता
प्रोड्यूसर: अमित सहगल, स्मृति सहगल
सह-प्रोड्यूसर: आकाश शर्मा
क्रिएटिव डायरेक्टर: अनन्या सहगल,योगी मलिक, आदिल राव, सीमा कपूर, मोहित कपूर व टीम के अन्य सदस्य सूरज रावत, आयुष नेगी, अंजलि रावत, लीना कुमारी, कबीर कुमार की सरहाना की ।

इस गाने की शूटिंग रिवर स्टोन कॉटेज्स और होटल राजपुर हाइट्स जैसी खूबसूरत लोकेशनों पर की जा रही है। इस अवसर पर सीईओ उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् बंसीधर तिवारी ने कहा, “साउंडस्टार्सयूके उत्तराखंड के क्रिएटिव लैंडस्केप में शानदार योगदान दे रहा है। यह पहल न केवल राज्य की प्राकृतिक सुंदरता को दुनिया के सामने लाएगी, बल्कि स्थानीय कलाकारों और टेक्नीशियंस को भी बड़ा मंच प्रदान करेगी।”साउंडस्टार्सयूके की यह पहल उत्तराखंड को एक प्रमुख म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।

साउंडस्टार्सयूके के बारे में

उत्तराखंड ही नहीं बल्कि कई राज्यों में स्थानीय बोली भाषा को बढ़ावा दे रहा साउंडस्टार्सयूके एक अग्रणी प्रोडक्शन हाउस है, जो उच्च गुणवत्ता वाले म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ भारत के खूबसूरत फ़िल्म लोकेशन्स को प्रमोट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हरियाणवी , पंजाबी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शानदार कामयाबी के बाद उत्तराखंड के लोककला , बोलीभाषा और लोकेशंस को प्रमोट करते हुए अब प्रोड्यूसर अमित सहगल और स्मृति सहगल ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के आह्वान पर देवभूमि में 100 गानों की शूटिंग का बड़ा प्लान तैयार किया है जिसका आगाज़ देहरादून मसूरी और अन्य खूबसूरत लोकेशन पर “कमाल करदे हो” की शूटिंग के साथ शुरू हो गयी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com