वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद मेें मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कैण्ट इलाके में निर्माणाधीन पुल की एक रेलिंग अचानक गिर गयी। मलबे के नीचे दबने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी, जबकि कई लोग और वाहन अभी भी दबे हैं।

मौके पर पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम को राहत बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। सीएम योगी आदित्यानाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए राहत बचाव कार्य में तेजी और पीडि़तों की हर संभव मदद का आदेश दिया है।

वहीं सीएम ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मौके पर भेजा है। अचानक पुल की रेलिंग गिरने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। रेलिंग के नीचे दबे लोग मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगे।

आसपास के लोगों ने कुछ लोगों को निकाला भी। वहीं रेलिंग की चपेट में आने से कई गाडिय़ां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। सूत्र बताते हैं कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अभी मलबे के नीचे करीब 60 लोग दबे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features