
क्या है स्पीकर की खासियत
विंगाजॉय का यह स्पीकर काफी शानदार बताया जा रहा है। इस कंपनी ने मोबाइल की एक्सेसरीज और इलेक्ट्रानिक ब्रांड में अभी तक काफी नाम कमाया है। विंगाजॉय ने जो स्पीकर लांच किया है वह नया है। यह विंगाजॉय एसपी 12 जेरी सीरीज वायरलेस स्पीकर भी है। इसे एर्गोनोमिक लुक में बाजार में उतारा गया है। स्पीकर को अगर आप देखेंगे तो आपका यह दिल जीतेगा। यह एक छोटा स्पीकर है। आप इसका आनंद लेने के लिए पार्टी में इसका उपयोग कर सकते हैं।
कम कीमत में अच्छा साउंड
इस वायरलेस स्पीकर की कीमत 1190 रुपए ही है। इस कीमत में आपको अच्छा स्पीकर मिल रहा है। यह एक ऐसा स्पीकर है जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। टीएफ कार्ड सपोर्ट के साथ ही इसमें क्रिस्टल क्लीयर और बढ़िया स्पीड भी मिलेगी। यह 4 से 5 घंटे तक आराम संगीत का मजा दे सकता है। ब्लूटूथ के जरिए यह कई जगह कनेक्ट हो स कता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर के अलावा आॅक्स, यूएसबी केबल, आवाज कंट्रÑोल, एफएम रेडियोऔर 10 मीटर तक दूसरी का कनेक्शन के जरिए फीचर भी है। स्पीकर आपको पांच रंग में अलग-अलग मिलेंगे। जिसमें काला, लाल, पीला, नीला और आसमानी है। इसकी बैटरी काफी अच्छी है। यह मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर से भी जुड़ सकता है। इसमें म्यूजिक को मैनेज करने का भी सिस्टम है जिसे स्क्रालिंग बटन के लिए नियंत्रित कर सकते हैं।
GB Singh