video: कोरोना के दौर में हाँग काँग के रेस्टोरेंट कैसे खिला रहे खाना
कोरोना के दौर में देखिये कैसे हाँग काँग के रेस्टोरेंट में मेज़ों पर व्यवधान लगा कर खाना खिला रहा है। ये कोरोना के डर और वाइरस से समझौते का ही एक रूप है। बीच में एक व्यवधान खींचकर दो लोग तो एक दूसरे से दूर हो जाएंगे लेकिन इतने लोगों के प्रयोग किए गए बर्तनों और बाकी मुद्दों पर वे कैसे सावधानी बरतेंगे इसका ब्योरा तो समय ही बताएगा।
video courtesy: the original video makers
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features