तापसी पन्नू और साकिब सलीम स्टारर फिल्म ‘दिल जंगली’ का पहला गाना ‘नच ले न’ रिलीज हो चुका है और इस गाने ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का यह नया गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. ‘दिल जंगली’ के इस पहले गाने को गुरु रंधावा और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के आए दो हनी सिंह के पंजाबी रैप गानों के बाद गुरू रंधावा का यह गाना भी क्लब सॉन्ग है और पार्टीज में खूब बजने वाला है.
इस पंजाबी गाने पर तापसी पन्नू नशे में जमकर झूमती हुई नजर आ रही हैं. ‘नच ले न’ गाने में इस फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी अपनी झलक दिखाने वाले हैं. वह इस गाने में डांस करते नजर आएंगे. गुरू रंधावा के इस गाने को 24 घंटे से भी कम टाइम में 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आप भी देखें इस फिल्म का यह नया गाना.