दो प्रेमी जब परिवार के खिलाफ जाकर अपनी जिंदगी का अहम फैसला लेते हैं तो जन्म देने वाले ही उनकी जान के दुश्मन बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही बीत रहा है इस कपल पर।

अदिति झा नाम की इस लड़की का वीडियो हाल में फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है। ये लड़की सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगाती दिख रही है।
दामाद पर आया सास का दिल, संबंध बनाकर हुई प्रेग्नेंट उसके बाद…
अदिति अपने माता-पिता से विनती कर रही है कि उसने अपनी मर्जी से इस लड़के से शादी की है। उसका कहना है कि वह अपने घर लौटना चाहती है मगर जान को खतरा है।
अदिति आधार कार्ड को बतौर सबूत दिखाकर बता रही है कि उसकी उम्र 19 साल है। वह बालिग है। अपनी मर्जी से वर चुना है, तो परिवार को इसमें हर्ज क्यों है? वीडियो में वह अपने परिवार से लड़के के खिलाफ मामला वापस लेने की अपील कर रही है।
इस मामले से समाज की रूढ़िवादी मानसिकता और खोखले विचार की झलक दिखाई दे रही है। अब देखना है कि वीडियो प्रशासन का ध्यान क्या इस ओर खींच पाएगा …
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features