बोहरा समाज के धर्म गुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब गुरुवार सुबह इमाम हुसैन की शहादत पढ़ते वक्त गमगीन हो गए। अपने आका मौला को गमगीन देख हजारों की संख्या में मौजूद समाजजनों की आंखों से भी आंसू निकल आए।
धर्म गुरु मुंबई से अवन्तिका एक्सप्रेस से उज्जैन जाते वक्त कुछ समय के लिए गुरुवार सुबह रतलाम स्टेशन पर रुके। धर्म गुरु के आने का अधिकृत दौरा समाजजनों को एक दिन पहले ही मिल गया था। इसके हिसाब से प्लेटफार्म नंबर 4 के अंतिम छोर पर बने माल गोदाम पर व्यवस्था की गई थी। ट्रेन सुबह 5:30 बजे रतलाम आई प्लेटफार्म से लेकर माल गोदाम तक गरीब 300 फीट का रैंप बनाया गया था। जिस पर धर्मगुरु ने चलकर समाज जनों का आशीर्वाद दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features