हर इंसान के भीतर एक कलाकार छिपा होता है। लेकिन जानवरों के भीतर भी क्या कलाकार छिपा होता है? जी हां, इस हाथी को जब आप पेंटिंग बनाते देखेंगे तो यही कहेंगे।
This is Real नाम के फेसबुक पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक हाथी अपनी सूड़ में ब्रश पकड़कर एक हाथी की पेंटिंग बनाता दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि कहीं भगवान से चूक तो नहीं हो गई कि एक कलाकार को हाथी में घुसा दिया हो?
यकीन नहीं तो देखिए वीडियो…
https://www.facebook.com/newsfeed.life/videos/271025206748020/