VIDEO: इस खबर को देखकर सपा पार्टी को लग सकता है ज़ोरदार “करंट”
March 6, 2017
उत्तर प्रदेश के चल रहे चुनावों के प्रचार में हर पार्टी अपनी अपनी जोर आजमाईश में लगी हुई है| कोई पार्टी वादों तो कोई दावों के दम पर वोट मांग कर अपनी राजनीति चमकाने की फ़िराक में लगी नज़र आ रही है| ऐसे में जहाँ एक तरफ यूपी में लगातार एक दशक से राज करने वाली समाजवादी पार्टी अपने शासन काल के दौरान करवाए गए विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, वहीँ दूसरी तरफ कल रोड़ के शो के दौरान सीएम अखिलेश यादव के 24 घंटा बिजली देने वाले झूठ की सरे आम पोल खुल गई|
दरअसल हुआ यूँ कि वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का काफिला जब काशी विश्वनाथ मंदिर इलाके में पहुंचा, तो वहां बिजली गुल हो गई| ये वाक्या तब हुआ जब राहुल और अखिलेश काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने जाने वाले थे| हालांकि करीब 15 मिनट के बाद बिजली वापस आ गई, लेकिन इससे अखिलेश के उस दावे की पोल खुल गई जिसमे उन्होंने कहा था कि वाराणसी में हम 24 घंटे बिजली देते हैं|
देखिये वीडियो:
2017-03-06
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com