VIDEO: इस खबर को देखकर सपा पार्टी को लग सकता है ज़ोरदार “करंट”

उत्तर प्रदेश के चल रहे चुनावों के प्रचार में हर पार्टी अपनी अपनी जोर आजमाईश में लगी हुई है| कोई पार्टी वादों तो कोई दावों के दम पर वोट मांग कर अपनी राजनीति चमकाने की फ़िराक में लगी नज़र आ रही है| ऐसे में जहाँ एक तरफ यूपी में लगातार एक दशक से राज करने वाली समाजवादी पार्टी अपने शासन काल के दौरान करवाए गए विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, वहीँ दूसरी तरफ कल रोड़ के शो के दौरान सीएम अखिलेश यादव के 24 घंटा बिजली देने वाले झूठ की सरे आम पोल खुल गई|

दरअसल हुआ यूँ कि वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का काफिला जब काशी विश्वनाथ मंदिर इलाके में पहुंचा, तो वहां बिजली गुल हो गई| ये वाक्या तब हुआ जब राहुल और अखिलेश काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने जाने वाले थे| हालांकि करीब 15 मिनट के बाद बिजली वापस आ गई, लेकिन इससे अखिलेश के उस दावे की पोल खुल गई जिसमे उन्होंने कहा था कि वाराणसी में हम 24 घंटे बिजली देते हैं|

देखिये वीडियो: 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com