वैसे तो हर बार लोगों को साल के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार होता है। क्रिसमस के साथ-साथ नए साल का जश्न इस दिसंबर को और एक्साइटिंग बनाता है। मगर इस बार साल का अंत कुछ खास है, क्योंकि बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ लेकर आ रहे हैं। टीजर, ट्रेलर और गानों के बाद अब इस फिल्म का एक ऐसा धांसू एक्शन सीन सामने आया है, जिसे देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Wolves hunt in packs, but Tiger hunts alone! Are you ready to witness this action sequence? #TigerZindaHai @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @aliabbaszafar | @TigerZindaHai pic.twitter.com/4rdomEmhdW
— Yash Raj Films (@yrf) December 13, 2017