VIDEO: कुछ इस तरह दिखाई दिए भयानक ठंड में खूंखार भेड़ियों से लड़ते 'टाइगर'

VIDEO: कुछ इस तरह दिखाई दिए भयानक ठंड में खूंखार भेड़ियों से लड़ते ‘टाइगर’

वैसे तो हर बार लोगों को साल के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार होता है। क्रिसमस के साथ-साथ नए साल का जश्न इस दिसंबर को और एक्साइटिंग बनाता है। मगर इस बार साल का अंत कुछ खास है, क्योंकि बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ लेकर आ रहे हैं। टीजर, ट्रेलर और गानों के बाद अब इस फिल्म का एक ऐसा धांसू एक्शन सीन सामने आया है, जिसे देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। VIDEO: कुछ इस तरह दिखाई दिए भयानक ठंड में खूंखार भेड़ियों से लड़ते 'टाइगर'

इस पूरे एक्शन सीक्वेंस का प्रोमो ट्वीट यशराज फिल्म्स के ट्विटर पेज ने शेयर किया है। ‘दबंग खान’ इसमें कुल्हाड़ी लेकर खड़े हैं। भेड़िएं उनकी ओर जंप कर रहा है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ये सीन ऑस्ट्रिया में शूट किया गया है। भयानक या कहें कि हड्डियां जमा देने वाली ठंड में ये सीन शूट किया गया है। अली ने काफी समय पहले इस लोकेशन का वीडियो भी शेयर किया था।

इस एक्शन पैक फिल्म को और धांसू बनाने के लिए बॉलीवुड से नहीं बल्कि हॉलीवुड से जाने-माने स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रथर्स को हायर किया गया था। जिसके बाद क्रू ने टॉम की अगुवाई में महीनों भेडियों के ट्रेनर्स के साथ स्पेशल प्लानिंग की। टॉम वही शख्स हैं जिन्होंने ‘द डार्क नाइट राइज’और ‘एक्स मैन-फर्स्ट क्लास’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अपने स्टंट्स से सबके होश उड़ा दिए थे। 

इस एक्शन सीक्वेंस के बारे में बताते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर कहते हैं कि, ‘असली भेड़ियों से भिड़ता टाइगर इस फिल्म की जान है। हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जो आजतक इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में न हुआ हो। आपको बता दें कि बेसब्री से इंतजार होने वाली ये एक्शन-थ्रीलर फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। उम्मीद है कि ये क्रिसमस आपके लिए नया एक्साइटमेंट लेकर आएगा। 

देखे विडियो:-

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com