सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के लिए डांस इंडिया डांस में पहुंचे. वहां दोनों ने कंटेस्टेंट्स के साथ तो जमकर मस्ती की ही, साथ ही कटरीना ने सलमान के गाने ओ ओ जाने जाना पर डांस भी किया.
फिल्म ‘मुल्क’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, इस अंदाज में नजर आएंगे ऋषि कपूर
यह एपिसोड 22 दिसंबर को टेलिकास्ट होगा.
दोनों ने टाइगर जिंदा है के गाने स्वैग से स्वागत पर भी डांस किया.
सलमान और मिथुन की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और जब भी सलमान डांस इंडिया डांस में आते हैं, तब दोनों मिल कर बहुत धमाल मचाते हैं.
मिथुन ने कहा सलमान दूसरे शोज के लिए मेहमान होंगे, लेकिन डांस इंडिया डांस उनके लिए घर जैसा है.
टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है. फिल्म में सलमान और कटरीना 25 भारतीय नर्सों को आईएसआईएस के चंगुल से छुड़ाते नजर आएंगे. ये घटना 2014 में घटी थी. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है
देखे विडियो:-
Did you know that this is @BeingSalmanKhan's favourite dance step? #DID6 #KatrinaKaif @mudassarkhan1 @AmrutaOfficial pic.twitter.com/3c2rZasdEq
— Zee TV (@ZeeTV) December 14, 2017