टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 जनवरी को दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने गुरुवार को नेट पर जमकर प्रैक्टिस की। इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप सेशन में भी भाग लिया।कभी दुनिया का सबसे बड़ा सितारा था ये क्रिकेटर, अब सड़कों पर झाड़ू लगाकर कर रहा है गुजारा…
दरअसल, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने एक ऐसा सेशन कराया, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने खूब मौज मस्ती की। वॉर्म-अप सेशन में सभी खिलाड़ियों ने लाल-पीली टी शर्ट अपनी पैंट के पीछे लगा रखी थी और इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से उन टी-शर्ट्स को झपटने में लग गए।
बता दें कि केप टाउन में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रन से करारी मात दी थी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे हैं।
देखे विडियो:-
#WATCH Indian cricket team's warm-up session in South Africa's Centurion pic.twitter.com/VmFUoRQdqJ
— ANI (@ANI) January 11, 2018