टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी. टीमों ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स भी इस बार आईपीएल में वापसी कर रही है, सभी खिलाड़ी स्टेडियम में काफी पसीना भी बहा रहे हैं. लेकिन शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.
जिस समय चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी उनके पास एक नन्हा फैन पहुंचा. और फिर क्या धोनी उसके साथ खेलने लगे. धोनी ने अपने नन्हे फैन के साथ हाई-फाइव खेलना शुरू किया और उसे चकमा देने लगे. इसका वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर अकाउंट पर भी डाला गया, इसे अभी तक 30 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के अलावा मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू समेत कई खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे. आपको बता दें कि 7 अप्रैल को आईपीएल सीज़न 11 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में ही खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 2 बार धोनी की अगुवाई में IPL चैंपियन रह चुकी है. IPL 2010 और 2011 का खिताब चेन्नई ने ही जीता था.
महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़), सुरेश रैना (11 करोड़), रवींद्र जडेजा (7 करोड़)केदार जाधव (7.80 करोड़ ), ड्वेन ब्रावो (6.40 करोड़ ), कर्ण शर्मा (5 करोड़ ), शेन वाटसन (4 करोड़ ); अंबाती रायडू (2.20 करोड़ ); हरभजन सिंह (2 करोड़ ), फाफ डु प्लेसिस (1.60 करोड़), इमरान ताहिर (1 करोड़) शार्दुल ठाकुर (2.6 करोड़), मुरली विजय (2 करोड़)
मार्क वुड (1.5 करोड़), सैम बिलिंग्स (1 करोड़), दीपक चाहर (80 लाख), मिचेल सैंटनर (50 लाख), लुंगी एनगीडी (50 लाख), केएम आसिफ (40 लाख), एन जगदीशन (20 लाख), कनिष्क सेठ (20 लाख), ध्रुव शोरी (20 लाख), मोनू सिंह (20 लाख), क्षितिज शर्मा (20 लाख), चैतन्य बिश्नोई (20 लाख)
देखे विडियो:-
You hit, I miss. Cutest hi-fi you'll ever see! pic.twitter.com/KyUDHKIgU1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2018