भारत जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने चरम पर होते हैं. 4 जून को चैंपियंस ट्राफी के मुकाबले में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. कोहली के लेवल का अंदाजा पाकिस्तानी पत्रकार नजराना गफार के ट्वीट से ही लगाया जा सकता है. पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा की भारतीय हमारी पूरी टीम को ले जाए और बदले में कोहली को एक साल के लिए दे दें.
टेंट वाले से हुआ इस महिला को हुआ प्यार, किराए के रूम में दोनों मिलते थे और फिर एक दिन…
पिच पर भले ही वो विपक्ष से खेल रहे हो लेकिन पाकिस्तान में भी उनके फैंस हैं. पाकिस्तान के पास कोहली के स्तर को कोई खिलाड़ी तो नहीं है, जो उन्हें टक्कर दे सके, लेकिन उनका हमशक्ल उनके पास जरूर है.कोहली का हमशक्ल कोई प्रोफेशनल क्रिकेटर नहीं है. वह कराची के शहीद-ए-मिलात के एक पिज्जा आउटलेट में काम करता है. ‘just pakistani thing ‘ ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features