बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पर हॉलीवुड का खुमार कुछ यूं छाया की मैडम एक के बाद एक हॉट और बोल्ड इंटिमेट सीन दिए जा रही हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि और कितना बोल्ड. बॉलीवुड क्या छोड़ा पिसी ने तो शर्म के सरे परदे ही हटा दिए.
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक तो ये भी कहा जा रहा है अपने को-स्टार के साथ इंटिमेट सीन देने के बाद पिसी को लिप इन्फेक्शन हो गया और वो सेट से भाग खड़ी हुईं. हालांकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है पर अगर ये खबर थोड़ी भी सच है तो हम तो यही कहेंगे पिसी जरा सम्भल कर बोल्ड दिखना और स्क्रिप्ट के मुताबिक सीन देना तो ठीक है मगर ये जरा ज्यादा हो गया…