मंगलवार को मंदसौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ। मंदसौर के कचनारा गांव में रामदेव जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित मेले में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप लोडिंग वाहन पलट गया। हादसे में 3 की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों और घायलों में महिला और बच्चे शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कचनारा गांव मे रामदेव जन्मोत्वस के मौके पर मेले का आयोजन था। रामदेव महाराज के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे थे, तभी नापाखेडा चौराहे से भरकर श्रद्धालुओं से भरा पिकअप लोडिंग वाहन बिल्लोद गांव के पास पलट गया। घटना में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों के मुताबिक पिकअप चालक ने शराब पी रखी थी और वो काफी बेतरतीब तरीके से वाहन चला रहा था। रास्ते में इस पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर पलटी खा गया। जिस समय पिकअप वाहन पलटी खाया उसकी स्पीड काफी तेज थी। लिहाजा वाहन काफी दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में 20 से ज्यादा श्रृद्धालु घायल हो गए। 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था जबकि गंभीर रुप से घायल हुई एक बच्ची ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features