वीना मलिक एक विज्ञापन में सालसा करती नजर आ रही हैं। वीना अपने सालसा अवतार को लेकर काफी गंभीर हैं और प्रैक्टिस में लगी हैं। वीना अपने इस सालसा विज्ञापन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनका कहना है कि डांस उनका पैशन है और उन्हें डांस से बहुत प्यार है।
ये भी पढ़े: क्या आप भी पोर्न देखते है? तो जान ले पोर्न देखने पर बरबाद हो सकती है सेक्स लाइफ
वीना का कहना है कि सालसा उनके लिए एक नई चीज है इसलिए वो इसकी प्रेक्टिस कर रही हैं। अपने सालसा अवतार में वीना लाल रंग की बेहद सेक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं जो उनके चाहने वालों के होश उड़ा देगी।
ये भी पढ़े: अपनाये ये तरीके और आप किसी महिला भी कर सकते है आकर्षित
इस डांस की कोरियोग्राफी लॉन्जिनस फर्नानडिज कर रहे हैं। वह इससे पहले स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गाने की कोरियाग्राफी कर चुके हैं।
विज्ञापन में सालसा का जलवा
वीना मलिक स्टे ऑन के विज्ञापन में सालसा डांस का जलवा दिखाने वाली हैं। वीना कहती हैं कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है।लोंगिनस का कहना है कि वीना अच्छी डांसर हैं और उन्हें जो भी बताओ वो बहुत अच्छे से कर लेती हैं।
ये भी पढ़े: #Video: वायरल हुआ ईशा गुप्ता का आज तक का सबसे हॉट विडियो, देखें बिकिनी के साथ ईशा की अदाएं
https://youtu.be/1NKlm2dPSas