शिवपुरी। करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना अंतर्गत बेहगंवा व पुला गांव के बीच सिंध नदी के तेज बहाव में एक दर्जन से ज्यादा लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं। दो दिन से हो रही बारिश के बीच यहां पर सिंध नदी उफान पर हैं और शुक्रवार- शनिवार को को सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद गांव के यह लोग फंस गए। प्रशासन के पास भी कुछ ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना दी है
सीहोर थाना प्रभारी दिनेश बिरथरे ने बताया कि पानी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में पानी बढ़ने के बाद नदी की धारा जो गांव के पास से निकली है उसमें पानी बढ़ने के बाद यह लोग फंसे हैं। अभी इन लोगों को गांव के मकानों पर ऊपर चढ़ा दिया गया है। फिलहाल इन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।