Video: सलमान ने एक और भाषा में किया 'स्वैग से स्वागत', मजेदार है ये नया वर्जन

Video: सलमान ने एक और भाषा में किया ‘स्वैग से स्वागत’, मजेदार है ये नया वर्जन

‘टाइगर जिंदा है’ के सुपरहिट गाने ‘स्वैग से स्वागत’ का नया वर्जन रिलीज किया गया है। गाने को अरबी भाषा में पेश किया गया है जो अपने ओरिजनल वर्जन की तरह ही काफी मजेदार है। इस गाने को राबिह बरौद, ब्रिगेट यागी ने गाया है।Video: सलमान ने एक और भाषा में किया 'स्वैग से स्वागत', मजेदार है ये नया वर्जन

…तो इसी कारणों की वजह से दीपिका ने अनुष्का को नहीं दी शादी की बधाई

हालांकि, गाने की सिग्नेचर लाइन ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत‘ हिन्दी में ही रखा गया है। गाने का अनुवाद मोहम्मद जाद मलक ने किया है। इससे पहले फिल्म ‘एक था टाइगर’ के ‘माशाअल्लाह’ गाने को अरबी ट्विस्ट दिया गया था।

स्वैग से स्वागत के अरबी वर्जन के बारे में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा, ‘फिल्म टाइगर जिंदा है कि ज्यादातर शूटिंग अबू धाबी में की गई है। इसकी कहानी भी मिडिल ईस्ट पर फोकस करती है। इसलिए यहां के लोगों से कनेक्ट करने के लिए गाने को अरबी भाषा में डब किया गया।’

 गौरतलब है कि मंगलवार को फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के सारे गानों का ऑडियो रिलीज किया गया। भारत में यह फिल्म 22 दिसंबर वहीं UAE में 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म पाकिस्तान में बैन कर दी गई है। यह फिल्म साल 2012 में आई सलमान खान कटरीना कैफ की ‘एक था टाइगर’ का सीक्वेल है। देखें सलमान खान और कटरीना कैफ को अरबी गाने पर ठुमके लगाते हुए-

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com