अभी अभी आया video-सूर्यवंशी सेट पर अक्षय कुमार अक्षय , कैटरीना कैफ Katrina के सामने किस बड़े actor ने कान पकड़ कर बार बार मांगी माफी सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच पर जब अक्षय कुमार, करन जौहर, कैटरीना कैफ सब मौजूद थे तो निश्चित समय से 40 मिनट देर में पहुंचे रणवीर सिंह। अक्षय कुमार ने कहा कि ये जूनियर एक्टर यहाँ 40 मिनट देर से पहुंचा है। रणवीर ने कान पकड़ कर माफी मांगी और कहा वे रोड पर काम चलने के कारण देर में पहुंचे।
बताते चलें की सूर्यवंशी 24 मार्च को भारत में रिलीज़ होने वाली है। इसमे अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी स्टारकास्ट है। रोहित शेट्टी ने फिल्म का निर्देशन किया है और एक ज़बरदस्त क्लाइमैक्स देने का वादा भी उन्होने दर्शकों से किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features