बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंदौर पहुंचे। सैयदना साहब यहां करीब 22 दिन तक रुकेंगे, समाज में इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में समाजजन कार्यक्रम स्थल पर अपने धर्मगुरु को देखने पहुंचे, इसमें करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।
सैयदना साहब ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की और यहां की हरियाली को भी सराहा। उन्होंने शहरवासियों से शहर को साफ रखने के साथ दिल को भी साफ रखने की अपील की। अमन, शांति और भाईचारे सहित मुल्क की तरक्की की दुआ की। उन्होंने लोगों से देश की तरक्की में सहभागी बनने की अपील की। इस दौरान वहां लोकसभा स्पीकर व सांसद सुमित्रा महाजन और महापौर मालिनी गौड़ भी मौजूद थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features