अक्सर देखा गया है कि लोगों में फिल्मों की दीवानगी इतनी होती है कि वे उसके शानदार सीन को असल जिंदगी में करने की कोशिश करने लगते हैं। इस कोशिश में वे यह भूल जाते हैं कि फिल्मी सीन को टेक्नॉलोजी की मदद से ऐसा बनाया गया है।
पलभर में भिखारी बन गया लाखों का मालिक, इस तरह से खुला उसकी किस्मत का ताला
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स बाहुबलीफिल्म का वह सीन कॉपी करने की कोशिश करता है जिसमें प्रभास भड़के हुए हाथी को शांत करके उसकी सूंड़ से होते हुए उसकी कमर पर बैठ जाते हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ऐसे ही करने की कोशिश करता है और हाथी उसे बुरी तरह टक्कर मारकर दूर फेंक देता है। टक्कर इतनी भयंकर होती है कि शख्स उल्टा होकर गिरता है और बेहोश हो जाता है।
देखिए वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि स्टंट कर रहे शख्स का जो दोस्त वीडियो बना रहा होता है वह बार-बार कहता है कि ऐसा मत कर, तुमने पी रखी है, हाथी पागल हो जाएगा, लेकिन शख्स नहीं मानता। वह पहले हाथी को केले का लालच देकर उसे एक बार किस कर लेता है। दूसरी बार जब वह हाथी को किस करके उसी सूंड पर चढ़ने की कोशिश करता है तो हाथी उसे दूर फेंककर मारता है। यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features