टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कुछ अनोखा करने के लिए क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह ‘कूल’ होने के लिए बहुत फेमस हैं, लेकिन एक विज्ञापन में उनका बिलकुल जुदा अंदाज देखने को मिला।
इस विज्ञापन में धोनी ‘कूल’ होने के बजाय गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। धोनी गुस्से में भोजपुरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस विज्ञापन में धोनी योद्धाओं वाले कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि धोनी ने कहा, ‘आओ अपनी जांघों पर हाथ रखकर कसम खाएं, आज उनके छक्के छुड़ा देंगे। हमका चाही बदला। हम कौनो के माही-वाही नाहीं, ई है हमरी तलवार।’ वीडियो में दिख रहा है कि एमएस धोनी को भूख लग रही है और इसकी वजह से उनके दिमाग की शांति खो गई है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले धोनी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 के ब्रांड एम्बेसडर भी बने हैं। इसकी घोषणा सोमवार को की गई। मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘ड्रीम11 के यूजर धोनी की तरह ही खेल (क्रिकेट) के धुरंधर बनना चाहते हैं। यह देखते हुए धोनी इसके ब्रांड एम्बेसडर के लिए उचित हैं।’
देखे विडियो:-