वैसे तो ऐश्वर्या राय अपनी फिल्मों के लिए लाइम लाइट में रहती हैं। लेकिन इस बार एक अजीब ही कारण से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, मैंगलुरु के 29 साल के एक शख्स संगीत कुमार का कहना है कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी मां हैं और वो अपनी मां को साथ ले जाने आया है।
ये खबर अब आग की तरह पूरी दुनिया में फैल गई है। आंध्र प्रदेश के रहने वाले इस युवक ने दावा किया है कि ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड बनने से 6 साल पहले उसे जन्म दिया था। अब संगीत अपनी मां यानी ऐश्वर्याा के साथ रहना चाहता है। शख्स का कहना है कि ऐश्वर्या राय ने IVF के जरिए लंदन में उसे जन्म दिया है।
संगीत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘3 साल की उम्र में उसके माता-पिता उसे आंध्र के चोड़ावरम ले आए थे। 27 साल तक मैं वहीं रहा। जन्म के दो साल तक मैं अपनी दादी ब्रिंदा कृष्णराज राय के साथ रहा। मेरे दादा कृष्णराज राय का अप्रैल 2017 में निधन हो गया था। मेरे चाचा का नाम आदित्य राय है।’
संगीत ने ये भी बताया कि राय परिवार ने अब उससे सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। संगीत के अनुसार, ऐश 15 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं। संगीत चाहता है कि ऐश सब कुछ छोड़कर उसके साथ मंगलुरु में रहें। हालांकि अपनी किसी भी बात को साबित करने के लिए संगीत के पास कोई सबूत नहीं है।
बता दें कि पिछले दिनों ऐश्वर्या जब भी मीडिया से मुखातिब हुईं तो उनके साथ अभिषेक भी नजर आए। चाहे वो आराध्या का बर्थडे हो, विरुष्का का रिसेप्शन हो या न्यू ईयर पार्टी हो। इससे पता चलता है संगीत के दावे बेबुनियाद हैं। ऐश और अभिषेक के बीच में कोई मन-मुटाव नहीं है।
इस दावे पर ऐश्वर्या और बच्चन परिवार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, “मेरी जिंदगी आराध्या के ही इर्द-गिर्द घूमती रहती है और मुझे समझ नहीं आता कि उसके जन्म के पहले मैं कैसे रह रही थी। शायद ये कोई मां ही समझ सकती है।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features