टोक्यो ओलंपिक भले ही 8 अगस्त को समाप्त हो चुके हों पर अब धीरे–धीरे कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं। बता दें कि कुश्ती महासंघ व विनेश फोगाट के बीच कुछ अनबन चल रही है। बता दें कि महिला कुश्ती में विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गई थीं। वहीं अब कुश्ती महासंघ उन पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि अपने ऊपर उठ रहे सवालों पर अब विनेश फोगाट ने चुप्पी तोड़ दी है और महासंघ को जवाब दिया है। तो चलिए जानते हैं कि विनेश ने कुश्ती महासंघ को क्या जवाब दिया है।
कुश्ती महासंघ के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
टोक्यो ओलंपिक में कुछ खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीता है तो वहीं कुछ खिलाड़ी पदक जीतने से चूक गए हैं। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि उन्होंने मेहनत नहीं की या फिर देश से उन्हें कोई लगाव नहीं है। वहीं अब विनेश फोगाट पर भी पदक न ला पाने की वजह से कुश्ती महासंघ ने सवाल किए हैं। टोक्यो से खाली हाथ लौटने पर उन्हें कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर दिया है। ये निलंबन सिर्फ अस्थाई रुप से ही है। बता दें कि 16 अगस्त विनेश फोगाट को उनका पक्ष रखने का समय दिया गया था।
ये भी पढ़ें- धोनी के रास्ते चले हार्दिक पांड्या, इस काम में कर रहे काॅपी
ये भी पढ़ें- मेडल न ला पाने वालों का भी सम्मान करेगी ये कंपनी, जानें क्या देगी
विनश ने महासंघ को लेकर कही ये बातें
विनेश फोगाट ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात कही है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कुश्ती महासंघ पर सवाल उठाए हैं। विनेश ने कहा है कि वे टोक्यो ओलंपिक में पदक नहीं ला पाईं तो लोग उन्हें निर्जीव समझने लगे हैं। विनेश ने कहा इस मुद्दे की वजह से मेरे मन में दो ख्याल चल रहे हैं। एक ख्याल ये है कि बार–बार कि मुझे कुश्ती के खेल से हट जाना चाहिए तो दूसरा ख्याल कहता है कि मुझे कुश्ती से दूर रहना सबसे बड़ी हार होगी। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं किसी सपने में सो रही हूं। मैं खाली सा महसूस कर रही हूं जैसे कि कुछ है ही नहीं।
ऋषभ वर्मा