चंडीगढ़: करवा चौथ से पहले हरियाणवी सिंगर डांसर सपना चौधरी ने मेरा चांद दिखाया तो सोशल मीडिया पर आग लग गई। इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि करीब 9 करोड़ लोग देख चुके हैं। क्योंकि मौका करवा चौथ का है तो यह गाना करवा चौथ स्पेशल हो गया है।

यह हरियाणवी गाना है और इसके बोल हैं मेरा चांदण्ण्ण् गाने में सपना के साथ नवीन नारू नजर आ रहे हैं।गाने को राज मवार ने गाया है। वहीं इसमें सपना एक दुल्हन के रूप में हैं। वे दुल्हन की तरह ही लाल जोड़े में 16 श्रृंगार किए हुए हैं।
यह वीडियो कई लोग शेयर भी कर चुके हैं।हाल ही में सपना ने एक स्टेज परफॉर्मेंस दी थीए जिसमें उन्होंने मंच पर इस गाने पर डांस किया था। ऐसे लटके.झटके देखकर लोग थिरकने लगेए उन्होंने सबको दीवाना बना दिया।बता दें कि सपना चौधरी इन दिनों देश भर में छाई हुई हैं। स्टेज शो हो, सोशल मीडिया हो, यूट्यूब हो, उनकी तस्वीरों और डांस वीडियो ने धमाल मचा रखा हैए देखते ही वायरल हो जाते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features