#Virat, #IPL, Sachin Tendulkar, Azharuddin, Cricket
IPL 2021 : इस साल हैदराबाद टीम से ‘Virat’ कर सकते हैं IPL डेब्यू, ये खिलाड़ी भी पहली बार खेलेंगे IPL में #tosnews
IPL का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों के पास खुद को साबित करने की चुनौती होगी तो इसी के साथ कई ऐसे भी नए खिलाडी हैं जो IPL के इस सीजन में डेब्यू करके अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो अपनी टीमों के लिए डेब्यू कर सकते हैं। जो भी खिलाड़ी अपना IPL डेब्यू करने जा रहे हैं उसमे सबसे चर्चित विराट सिंह हैं। तो चलिए जानते हैं इस IPL सीजन में कौन-कौन से खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। #tosnews
Virat Singh #tosnews
झारखण्ड के इस बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में टी20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है। साल 2020 के IPL नीलामी में Sunrisers Hyderabad ने इस खिलाड़ी को 1. 90 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। पर उन्हें खेलने का एक भी मौका नहीं मिला था। virat इस वक़्त फॉर्म में है और घरेलु क्रिकेट में रन बनाकर आए हैं। इस साल उनके IPL में डेब्यू करने की पूरी उम्मीद है। विराट घेरलु मैचों में इस फॉर्मैट में एक शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। virat ने 61 मैचों में 37.54 की औसत से 1802 रन बनाए हैं। #tosnews
Shahrukh Khan #tosnews
25 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी घरेलु क्रिकेट में मैच फिनिशर का रोल निभाते हैं। इस सीजन की नीलामी में शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। शाहरुख को उनके 20 लाख के बेस प्राइस से 5 करोड़ रूपए ज्यादा देकर पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है। IPLकी कई टीमें शाहरुख में इंट्रेस्टेड थीं। IPL 2021 में शाहरुख का डेब्यू करना तय माना जा रहा है। #tosnews
K S Bharat #tosnews
आंध्र प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले इस विकेटकीपर बैट्समैन को AB DE VILLIERS के सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया है। टीम में इन्हें AB के एक बैकअप विकेटकीपर की कमी को पूरा करने के लिए 20 लाख रूपए में खरीदा है। Bharat के नाम 48 टी 20 मैचों में 730 रन हैं। AB को आराम देने के लिए Bharat को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। #tosnews
Arjun Tendulkar #tosnews
महान बल्लेबाज सचिन के बेटे Arjun को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में जोड़ा है। अर्जुन लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। अपनी ऑलराउंड प्रतिभा की वजह से उनका IPL डेब्यू पक्का माना जा रहा है। #tosnews
Mohammad azharuddin #tosnews
केरल के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में केवल 37 गेंदों में शतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को RCB ने 20 लाख रूपए में खरीदा था। घरेलू क्रिकेट में अपनी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से उम्मीद की जा रही है की Mohammad azharuddin अपना IPL डेब्यू कर सकते हैं। #tosnews
ऋषभ वर्मा