क्रिकेट की दुनिया की जब भी बात होती है तो खिलाड़ियों के खेल ही नहीं बल्कि उनके निजी जीवन को लेकर भी चर्चा तेज होती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हमारी-आपकी तरह नार्मल पानी पी कर अपनी प्यास नहीं बुझाते बल्कि वे एक अलग तरह का पानी पीते हैं। ये पानी मिडिल क्लास फैमिली पीने का सोच भी नहीं सकती है क्योंकि ये प्रति लीटर 4000 रुपये का मिलता है। इसे विदेश से इंपोर्ट कराना पड़ता है। ये पानी भारत में नहीं पाया जाता है। खास बात ये है कि इसे क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि कई बाॅलीवुड सेलेब्स भी पीते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस पानी को कौन-कौन से सेलेब्स पीते हैं और ये पानी कहां पाया जाता है।
एक्ट्रेस से लेकर क्रिकेटर तक पीते हैं ये पानी
बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली तक 4000 रुपये प्रति लीटर वाले पानी का सेवन करते हैं। मलाइका अरोड़ा के हाथ में जब भी हम एक बाॅटल देखते हैं वो नार्मल पानी की नहीं बल्कि ब्लैक वाॅटर की होती है। इसे अल्काइन वाॅटर भी कहा जाता है। वहीं आम नागरिक जो पानी पीते हैं उसकी कीमत मुश्किल से मुश्किल 20-30 रुपये प्रति लीटर होती है। ब्लैक वाॅटर खरीद कर पीना सेलेब्स ही कर सकते हैं। इसे ब्लैक वाॅटर इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये दिखने में काले रंग का होता है।
ये भी पढ़ें-साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर्स की पत्निया नहीं किसी से कम, करती हैं ये काम
ये भी पढ़ें-हार्दिक के कप्तान बनते ही टीम में इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई एंट्री
ब्लैक वाॅटर से होते हैं ये फायदे
एल्काइन वाॅटर या ब्लैक वाॅटर शरीर को डीहाइड्रेट करता है। इसे पीने की एसिडिटी की समस्या नहीं होती है। ये शरीर के पीएच लेवल को भी मेनटेन रखता है। बता दें कि इस पानी में भी पीएच अधिक होता है। जहां नार्मल पानी का पीएच 6.5 होता है। वहीं इस पानी का पीएच 8 से भी अधिक बताया गया है। ये बिल्कुल चारकोल की तरह दिखता है। सबसे ज्यादा मिनिरल्स अगर किसी पानी में पाए जाते हैं तो वो है ब्लैक वाॅटर। बता दें कि उर्वशी राउतेला भी ये पानी पीती हैं।
ऋषभ वर्मा