वैसे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों की कमाई के बहुत से जरिए होते हैं। मालूम हो कि इंस्टाग्राम, ट्विटर की पोस्ट भी उनकी कमाई का एक अहम जरिया होता है। विराट कोहली किसी ब्रांड या किसी भी चीज का प्रमोशन करने के लिए अपने अकाउंट से अगर एक पोस्ट शेयर करते हैं तो वो उस एक पोस्ट का 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि बाकी के खिलाड़ी प्रति पोस्ट कितना पैसा चार्ज करते हैं।
रिच लिस्ट में कोहली का है 19वां स्थान
बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपनी रिच लिस्ट जारी की है। इसमें इंस्टाग्राम ने खुलासा किया है कि किस सेलेब की इंस्टाग्राम से कितनी कमाई होती है। ये लिस्ट वर्ल्ड वाइड आधार पर बनाई गई है। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम टाॅप 20 खिलाड़ियों में शामिल है। बता दें कि एक पोस्ट के कोहली जितने पैसे वसूलते हैं, उतने तो शाहरुख खान भी नहीं वसूलते हैं। कोहली को इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में 19वां स्थान मिला है। इस लिस्ट के मुताबिक कोहली इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के लिए 5 करोड़ रुपये वसूलते हैं।
लिस्ट में नंबर 1 पर हैं क्रस्टियानो रोनाल्डो
बता दें कि रिच लिस्ट में नंबर वन स्थान पुर्तगाली फुटबाॅलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिया गया है। वह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए सबसे अधिक रकम वसूलते हैं। वे एक प्रमोशनल पोस्ट के करीब 12 करोड़ रुपये तक लेते हैं। वहीं अन्य फुटबाॅलर सिर्फ लाखों में ही वसूल पाते हैं। जान लें कि अर्जेन्टीना के मशहूर फुटबाॅलर मेसी प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 8 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। वहीं ब्राजील के फुटबाॅलर नेमार जूनियर भी इस लिस्ट में टाॅप 20 में शामिल हैं। वे लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं। बता दें वे प्रत्येक इंस्टा पोस्ट के 6 करोड़ रुपये वसूलते हैं।
द राॅक ने कब्जा किया दूसरा स्थान
डब्लूडब्लूई के स्टार रेसलर और हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि ड्वेन जॉनसन को द रॉक के नाम से भी जाना जाता है। इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट कर सबसे अधिक कमाने वालों की लिस्ट में डब्लूडब्लूई का ये रेसलर भी शामिल है। ये इंस्टाग्राम के हर प्रमोशनल पोस्ट के 11 करोड़ 37 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
ऋषभ वर्मा