हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि ‘पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे–कूदोगे तो होगे खराब‘। हालांकि ये बात अब गलत साबित होती दिखाई दे रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बहुत ही कम पढ़े–लिखे हैं और फिर भी टीम का हिस्सा हैं और सालाना करोड़ों में कमाई कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कैप्टन विराट कोहली खुद 12वीं पास हैं। वहीं क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तो 10वीं फेल हैं। तो चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम का कौन सा खिलाड़ी कितना पढ़ा–लिखा है।
1. विराट कोहली
टीम इंडिया की रीढ़ और वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने धोनी के बाद टीम इंडिया का बखूबी संभाला है। उनकी मेहनत और लगन से तो हम सभी वाकिफ हैं। वो खुद को फिट रख कर टीम के साथी खिलाड़ियों को फिट व एक्टिव रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं। हालांकि जब उनकी पढ़ाई–लिखाई या एजुकेशन की बात होगी तो कोहली हमेशा पीछे ही रह जाते हैं। विराट कोहली सिर्फ 12वीं तक ही पढ़े हैं। साल 2008 में उन्होंने भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज डेब्यू किया था। आज वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं।
2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा भी बहुत ज्यादा पढ़े–लिखे नहीं हैं। रोहित भले ही सालाना करोड़ों में कमाई करते हों पर उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो वे कई हस्तियों से पीछे ही रहेंगे। दरअसल उपकप्तान रोहित भी कप्तान कोहली की तरह ही 12वीं पास हैं। रोहित शर्मा ने साल 2007 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था।
3. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। बता दें कि मैच के साथ–साथ पुजारा ने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी थी। उन्होंने जेके कुंडलिया कॉलेज से बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है। देखा जाए तो चेतेश्वर टीम के कप्तान व रोहित शर्मा से अधिक पढ़े–लिखे हैं।
4. अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के उपकप्तान काफी शांत स्वभाव के हैं। उनको लेकर सोशल मीडिया या रिपोर्ट्स में आपने शायद ही कभी ज्यादा चर्चा सुनी होगी। वहीं रहाणे की एजुकेशन को लेकर बात करें तो रहाणे ने 12 वी तक ही पढ़ाई करी हैं। रहाणे ने साल 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था।
5. रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से ज्यादा पढ़े–लिखे हैं। उन्होंने चेन्नई के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बीटेक की डिग्री हासिल की हुई है।
ऋषभ वर्मा