इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। वहीं क्रिकेट के गलियारों से खबर आ रही है कि मैच शुरू होने के कुछ घंटों पहले कप्तान विराट कोहली ने कई सारे बड़े–बड़े दावे किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने आखिर दावों में ऐसा क्या कह डाला कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हंसी छूट गई।
कोहली ने मैच के कुछ घंटे पहले किए ये दावे
कोहली ने इंग्लैंड के नाॅटिंघम में टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले एक प्रेस काॅन्फ्रेंस अटेंड की थी। कोहली ने उसमें मैच से पहले कुछ दावे किए हैं जिसकी वजह से इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों की हंसी भी निकल गई। दरअसल विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम ने कमर कस ली है और उनकी तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाज व बल्लेबाज हमेशा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।’ उन्होंने इंग्लैंड की खिलाड़ी एंडरसन–ब्राॅड को लेकर भी कुछ कहा है। उन्होंने इंटरव्यू में दावा किया है कि भारतीय टीम के गेंदबाज इतने बेहतरीन हैं कि वे इंग्लिश बल्लेबाजों को ऑलआउट करने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें- ओलंपिक खिलाड़ी कमलप्रीत के बचाव में उतरे सचिन व सहवाग, कही ये बात
ये भी पढ़ें- ओलंपिक के भारतीय खिलाड़ी के घरवालों को मिली धमकी, जानें मामला
कहा, ‘हमारी टीम इंग्लैंड को ऑलआउट करने में सक्षम‘
कोहली ने इंटरव्यू में दावा किया है कि वर्तमान की टीम इंडिया 2018 की टीम से ज्यादा बेहतर है। कोहली का दावा है कि भारतीय टीम में कई ऐसे बेहतर खिलाड़ी हैं जो मुश्किल समय में शानदार प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम बीते एक माह से इंग्लैंड की सरजमीं पर हैं और मानसिक तौर पर इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत भी हैं। साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर जो भारतीय टीम आई थी, इस बार उससे कहीं ज्यादा अनुभवी टीम हम लेकर आए हैं। मुझे आशा है कि अगर इस बार हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो टीम के पास उन्हें लेकर बेहतर विकल्प भी हैं। वे बेहतर विकल्प के खिलाड़ी मुश्किल मौकों पर हमेशा टीम का साथ देते हैं। भारतीय टीम की गेंदबाजी भी काफी शानदार है और इसलिए हमारी टीम के अंदर इंग्लैंड की पूरी टीम को ऑलआउट करने का भी दम है।’ ये सुन कर तो इंग्लैंड की टीम को हंसी जरूर आएगी होगी।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features