वैसे तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम हर जगह फेमस है। चाहे खेल की बात करें या फिर फिटनेस की या फिर एक परफेक्ट पति की, वे हर जगह फिट बैठते हैं। हालांकि विराट कोहली पर अब उनकी बहन भारी पड़ती दिख रही हैं।
वैसे तो उनकी बहन लाइम लाइट से दूर रहती हैं पर फिर भी वे एक काम में विराट कोहली को मात देती हैं।
विराट कोहली ने बहन भावना संग मनाया रक्षाबंधन
भाई–बहन के खास पर्व रक्षाबंधन पर विराट की बहन ने उन्हें राखी बांधी है। विराट और उनकी बहन की आपस में काफी अच्छी बाॅन्डिंग है। वैसे तो रक्षाबंधन के दिन सेलिब्रिटी भाई–बहन की कई सारी कहानियां सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। वहीं विराट कोहली व उनकी बहन को लेकर भी एक कहानी सामने आई है। बता दें कि रक्षाबंधन के दिन दोनों भाई–बहन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस व उनकी भाभी अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं। विराट की बहन भावना कोहली बिल्कुल भी लाइम लाइट में नहीं रहती हैं। उन्हें सिर्फ फैमिली व फ्रेंड्स के साथ ही समय बिताना पसंद है। विराट की शादी में भी वे कैमरे के सामने पड़ने से हिचकिचाती ही दिखीं थी।
ये भी पढ़ें- आज के दिन बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट की एक पारी में बने थे 900 रन
ये भी पढ़ें- हादसे के बाद भी नहीं मानी हार, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे जलवा
विराट के सभी बिजनेस संभाल रही हैं भावना
हालांकि इन सबके बावजूद भावना अगर न होती तो कोहली के बिजनेस का क्या होता… दरअसल भावना ने ही भाई विराट के सभी बिजनेस संभाल रखे हैं। विराट क्रिकेट खेलने में व टूर में काफी व्यस्त रहते हैं। ऐसे में उनकी बहन उनकी बैकबोन बनकर उभरीं और उनके बिजनेस की सभी जिम्मेदारियां संभालीं। खास बात ये है कि भावना सिंगल नहीं हैं बल्कि शादीशुदा हैं। ससुराल व पति की जिम्मेदारियों के बीच वे अपने भाई की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभाती हैं। बता दें कि भावना के दो बच्चे भी हैं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम महक है। वहीं भावना का एक बेटा भी है जिसका नाम आयुष है। भावना की शादी संजय ढिंगरा नाम के व्यक्ति से हुई है। हालांकि भावना की जिम्मेदारियां देख कर कहा जा सकता है कि वे इस काम में अपने भाई विराट से ज्यादा आगे हैं।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features