PUNE, INDIA - MARCH 26: England wicketkeeper Jos Buttler looks on as India batsman Virat Kohli cuts a ball for some runs during the 2nd One Day International between India and England at MCA Stadium on March 26, 2021 in Pune, India. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

विराट कोहली नहीं तोड़ पाएंगे क्रिकेट के ये रिकॉर्ड, जानें क्यों

विराट कोहली एंड कंपनी अपनी सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए एक दम तैयार हैं। बता दें कि भारत का इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है। बता दें कि टीम इंडिया पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से इंग्लैंड में इस टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है अगर टीम इंडिया के हालिया फॉर्म की बात की जाए तो वो जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

वहीं विराट अपने ट्रॉफी के कैबिनेट में इंग्लैंड से जीत की ट्रॉफी भी रखना चाहेंगे। खैर क्रिकेट के किंग विराट के नाम रिकाॅर्ड्स की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिनको विराट के लिए तोड़ना किसी चुनौती से काम नहीं है।

सचिन का सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

सचिन के नाम विश्व के कई रिकॉर्ड हैं जिसमे से एक रिकॉर्ड वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी है। सचिन ने अपने एकदिवसीय मैचों के करियर में 18426 रन बनाए हैं। वहीं विराट ने अब तक 11,867 रन बना लिए है पर सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 6-7 साल का वक़्त लगेगा जो मुश्किल होता लग रहा है।

ब्रायन लारा का ये रिकॉर्ड

ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में 400 नाबाद रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना विराट के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। विराट के नाम 4 दोहरे शतक हैं जबकि अभी तक वे 300 का आकड़ा भी छू नहीं पाए हैं। ऐसे में विराट का ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड के पास भी पहुंचना काफी मुश्किल है।

रोहित शर्मा का पारी की सबसे बड़ा स्कोर तोड़ना

टीम इंडिया के उपकप्तान और विराट के साथ रोहित के नाम वन डे की एक पारी में सबसे बड़ा 264 रनों का स्कोर का रिकॉर्ड उनके नाम है। वहीं विराट की बात की जाए तो वो आज तक 200 के आंकड़े को भी छू पाने में सफल नहीं हुए हैं। विराट का वन डे में सबसे बड़ा स्कोर 183 रनों का है।

ये भी पढ़ें- पुरुष हाॅकी टीम का कारनामा, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम

सचिन के इन रिकॉर्ड को तोड़ना भी मुश्किल है

सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 सेंचुरी, टेस्ट क्रिकेट में 15000 से ज्यादा रन और 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। ये वो रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना विराट के लिए नामुमकिन साबित हो सकता है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com