कोरोना काल में धार्मिक स्थलों पर जाना मनाही है। कपाट खुल गए हैं लेकिन भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। देश में हर साल होने वाली कुछ विशेष पूजा पर भी कोरोना का साया है। पिछले दिनों रथयात्रा के दौरान भी श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ के दर्शन टीवी या मोबाइल पर ही करने पड़े। अब बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सपना संजोए श्रद्धालुओं को भी घर से ही अपने कष्टों से निवारण के लिए स्क्रीन पर ही वर्चुअल दर्शन करने होंगे। क्या है यह प्रक्रिया और कैसे होंगे दर्शन। आइए बताते हैं।
इस कंपनी के ऐप का होना जरूरी
बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए होने वाली यात्रा पर कुछ दिन पहले ही सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। लेकिन मोबाइल पर आप बाबा के दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए जियोटीवी की ओर से एक नया चैनल शुरू किया गया है। इसका नाम श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड है। इसमें आप सुबह और शाम को बाबा की आरती और पूजा अर्चना को लाइव देख पाएंगे। आपके पास जियो कंपनी का ऐप होना जरूरी है।
लाइव ले सकेंगे हवन और पूजा में भाग
बाबा के भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ बाबा के दर्शन ही नहीं बल्कि बाबा की यात्रा में शामिल होकर वहां होने वाले हवन और पूजन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, रिलायंस जियो की ओर से जियोटीवी पर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड चैनल से तो आप जुड़ेंगे ही। साथ में जियोमीट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पूजा और हवन में भी शामिल हो सकेंगे। इस दौरान यहां पुजारी भी होंगे जो आपके अनुसार पूजा कराएंगे। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं।
ऐसे होगा दर्शन आसान
पूजा के लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com और बोर्ड के मोबाइल ऐप के जरिए अपनी बुकिंग करानी होगी। बुकिंग होने के बद आप जियोमीट पर भेजे गए लिंक के माध्यम से सीधे शामिल हो जाएंगे। समय जो आप तय करेंगे उसी समय आप शामिल होंगे। जियो इसके लिए काफी तैयारी कर रहा है। लाइव स्ट्रीमिंग में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए वहां काम किया जा रहा है। अमरनाथ के बेस कैंप बालटाल से अमरनाथ गुफा तक फाइबर केबल बिछाया गया है ताकि संपर्क बना रहे और नेटवर्क अच्छा आए। बताया जा रहा है कि जियो के अलावा अन्य यूजर भी इसका लाभ ले सकेंगे। बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से अमरनाथ यात्रा रद्द चल रही है।