भारत में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. आज हालात बद से बद्तर हो गए हैं. पिछले साल मार्च में हुए लॉकडाउन में रह रहे हम सभी लोग धीरे-धीरे नार्मल लाइफ में आने की कोशिश कर ही रहे थे की एक बार फिर से कोरोना ने अपना कहर बरसा दिया. ऑफिस और मार्केट्स के साथ ही अनलॉक 3.0 में मॉल खुलने की गाइडलाइंस भी सामने आ चुकी है. लोग ‘न्यू नॉर्मल’ वाली स्थिति में ढलने लगे हैं तो मॉल जाना भी आम बात हो जाएगी.
अभी भी कोरोना का इलाज से बेहतर आपका बचाव है इसीलिए मॉल, मार्केट या कहीं भी बाहर जाते समय सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस और सेफ्टी मेज़र्स का पूरा ध्यान रखें. इतना ही नहीं अपनी तरफ से पूरी अपनी और अपनों की सुरक्षा का ध्यान रखें.
मॉल जाने के लिए जब हो तैयार
कोरोना वायरस ने हमारे खाने-पीने से लेकर रहन-सहन के तौर-तरीकों को बदल कर रख दिया है. स्कूल-कॉलेज तो बंद हैं और कुछ ऑफिस वर्क फ्रॉम होम से चल रहे हैं. पर सब कुछ हमेशा के लिए बंद नहीं रख सकते हैं तो मॉल और जिम भी खोले जा चुके हैं. वैसे तो ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर है लेकिन कुछ चीज़ों के लिए मॉल जाना नार्मल बात है.
इन बातों का रखें ध्यान
मास्क – मॉल में मौजूद हर व्यक्ति को मास्क और सेफ्टी ग्लव्स ज़रूर पहनने चाहिए. अगर आपके पास ये दोनों चीज़ें हैं तो आप आराम से मॉल में घूम सकते हैं. हालांकि, यूज़ किए हुए मास्क और ग्लव्स को डस्टबिन में फेंकना न भूलें. इन्हें किसी सामान्य डस्टबिन में न डालकर उन्हीं डस्टबिन में डालें, जो इनके लिए खासतौर पर अलॉट किए गए हैं. उन्हें फेंकने के बाद अपने हाथ सैनिटाइज़ कर लें.
सैनिटाइज़िंग स्प्रे – वैसे तो मॉल और उसके अंदर के हर स्टोर में सैनिटाइज़िंग स्प्रे रखे हुए हैं, मगर फिर भी अपने साथ एक पोर्टेबल स्प्रे ज़रूर करें. स्टोर में पेमेंट, ट्रायल या कुछ भी छूने से पहले और बाद में अपने हाथ और आस-पास की जगह ज़रूर सैनिटाइज़ करें.
डिजिटल पेमेंट सिस्टम – अगर मॉल में आपको कुछ पसंद आ गया है और आप उसे खरीदना चाहते हैं तो कैश के बजाय डिजिटल पेमेंट करने को तरजीह दें. इससे आप स्टोरकीपर के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने से बच जाएंगे. डिजिटल पेमेंट के लिए बस नेटवर्क कनेक्शन अच्छा होना चाहिए.
पर्सनल शॉपिंग बैग – किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा छुई गई चीज़ों को छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इसलिए मॉल में मौजूद शॉपिंग बैग लेने के बजाय अपने साथ एक वॉशिंग बैग लेकर जाएं. शॉपिंग के बाद घर आकर आप उसे धोकर सैनिटाइज़ कर सकते हैं. मॉल में आप जो शॉपिंग बैग लेकर जाएं, उसमें एक बॉटल भी रख लें.
आरोग्य सेतु ऐप – यह ऐप कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है. इसके माध्यम से आप अपने आस-पास के लोगों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं. इसके ज़रिए आपको पता चल जाएगा कि आपके आस-पास कोई संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है. यहां तक कि यह आपको इस बात की जानकारी भी देगा कि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए हैं. अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप ज़रूर रखें.
– कविता सक्सेना श्रीवास्तव