वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को चेस में इन्होंने हराया, अपनाई ये ट्रिक

विश्वनाथन आनंद को आज की डेट में भला कौन नहीं जानता है। वे 5 बार चेस विश्व चैंपियनशिप जीत कर भारत का नाम रौशन कर चुके हैं पर हाल ही में उन्हें एक बिजनेसमैन ने आनलाइन चेस मुकाबले में हरा दिया था। आखिर इस बिजनेसमैन ने विश्वनाथ आनंद जैसे जीनियस को कैसे हरा दिया चलिए जानते हैं उनकी ये ट्रिक।

इस वेबसाइट पर हराया था विश्वनाथन आनंद को

विश्वनाथ आनंद को हराने वाले अरबपति निखिल कामत हैं। उन्होंने चेस के विश्वविजेता रहे विश्वनाथन आनंद को चेस डाॅट काम नाम की एक वेबसाइट पर चैरिटी चेस मैच में हराया था। हालांकि चीटिंग करने की वजह से वे विश्वनाथन से चेस का मुकाबला जीत पाए थे पर अब उनका अकाउंट इसी वजह से वेबसाइट पर बैन कर दिया गया है। बता दें कि इस वाक्ये पर चेस डाॅट काम के चीफ चेस आफिसर डैनियल ने टिप्पणी की है। उन्होंने इस वाक्ये पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारी साइट पर खेले जाने वाले सभी खेल निश्चित रूप से निष्पक्ष होते हैं और इसलिए चीटिंग करने की वजह से हमने इस बिजनेसमैन को वेबसाइट से बाहर कर दिया है।

इस तरह की थी चीटिंग, बाद में मांफी माफी

वहीं इस वाक्ये पर निखिल कामत ने भी कुछ कहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में चेस के 5 बार के विश्व विजेता रहे विश्वनाथन आनंद को अनुचित तरह से हराने को लेकर अपनी गलती मानी थी। इस मामले पर निखिल कामत ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने इस मुकाबले को जीतने के लिए खेल का विश्लेषण करने वाले कुछ लोगों व कंप्यूटर जानकारों की मदद ली थी। आनंद सर के लिए ये खेल एक अनुभव था पर मुझे उनसे ये मैच जीतना था। हालांकि ये बड़ा हंसीदार वाक्या है। मुझे लगता है कि बहुत से लोग ये सोचते होंगे कि मैंने सच में आनंद सर को हरा दिया है पर ये सच नहीं है। ये तो बिल्कुल सपने जैसा है। बिल्कुल वैसा ही कि मैं एक सुबह जागूं और सोचूं की मैंने सपने में 100 मीटर की रेस में उसैन बोल्ट को हरा दिया।’

लोगों ने चीटिंग के लिए ट्रोल किया

जब कामत ने अपनी गलती मान ली और चीटिंग करने का खुलासा कर दिया तब सोशल मीडिया पर लोग उन पर चढ़ने लगे। लोगों ने उन्हें जम कर ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस बात से आनंद के फैंस उनसे काफी नाराज हैं। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘निखिल कामत विश्वनाथन आनंद को चैरिटी चेस मैच में हराने के लिए इतना कैसे गिर सकता है। ये हरकत उनकी कंपनी के लिए भी नुकसान दायक साबित हो सकती है।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com