Vivo T4 Pro भारत में जल्द लॉन्च होगा। इसकी पुष्टि कर दी गई है। Vivo ने बीते दिनों अपकमिंग T4 सीरीज फोन का पहला ऑफिशियल टीजर पोस्ट किया। टीजर में Vivo T4 Pro का रियर डिजाइन और अवेलेबिलिटी डिटेल सामने आई है। ये देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए सेल पर जाएगा। ये पिछले साल के Vivo T3 Pro का सक्सेसर होगा। Vivo T4 Pro में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है।
Vivo T4 Pro भारत में जल्द लॉन्च होगा
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर अपकमिंग Vivo T4 Pro का टीजर शेयर किया है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च की सही तारीख कन्फर्म नहीं की है, लेकिन टीजर वीडियो में फोन का रियर डिजाइन आंशिक रूप से दिखाया गया है। डिवाइस गोल्डन फिनिश में नजर आता है और इसमें 3x पेरिस्कोप जूम कैपेबिलिटी कन्फर्म हुई है।
टीजर्स में Vivo T4 Pro पर पिल-शेप कैमरा आइलैंड हाइलाइट किया गया है और उस पर Tele Lens लेबल भी मौजूद है। इसके अलावा Vivo ने यह भी कन्फर्म किया है कि डिवाइस में AI-पावर्ड एन्हांसमेंट्स दिए जाएंगे।
Flipkart ने भी अपनी वेबसाइट पर Vivo T4 Pro के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। इसे ‘coming soon’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है। खास बात ये है कि यह नया हैंडसेट भारत में मौजूद Vivo T4 5G लाइनअप का हिस्सा बनेगा, जिसमें पहले से Vivo T4 5G, T4 Lite 5G, T4R 5G और T4x 5G मॉडल्स शामिल हैं।
Vivo T4 Pro में 6.78-इंच डिस्प्ले मिलने की संभावना है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन होगा। ये Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर चल सकता है और इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर दिया जा सकता है।
Vivo T3 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग Vivo T4 Pro पिछले साल के Vivo T3 Pro के मुकाबले अच्छे अपग्रेड्स ला सकता है। Vivo T3 Pro अगस्त 2024 में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई थी । अपकमिंग मॉडल की कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।
Vivo T3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.77-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन और Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है। इसमें IP64-रेटेड बिल्ड है और डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल फ्रंट में मिलता है और ये फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।