Vivo के 6,500mAh बैटरी वाले दो शानदार 5G फोन

वीवो ने भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें Y31 5G और Y31 Pro 5G के नाम से पेश किया है। बताया जा रहा है कि Y31 पिछले साल लॉन्च हुए Y29 का ही अपग्रेड मॉडल है। इस बार नए वाले डिवाइस में 6.68-इंच का 120Hz LCD डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, स्टीरियो स्पीकर और 50MP रियर कैमरा मिल रहा है। साथ ही फोन में 44W फ्लैशचार्ज और 6500mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। दोनों फोन और भी कई शानदार फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। चलिए इन पर एक नजर डालते हैं…

Vivo Y31 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Y31 5G में 6.68 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है जो एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। साथ ही डिवाइस में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और गार्जियन ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 6300 6nm प्रोसेसर है।

Vivo Y31 5G के कैमरा स्पेक्स
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP (f/1.8) प्राइमरी कैमरा और 0.08MP (f/3.0) सेकेंडरी कैमरा मिलता है जबकि सामने की तरफ 8MP (f/2.0) का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही डिवाइस में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा इस डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6500mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo Y31 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y31 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.72 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। साथ ही डिवाइस में थोड़ी ज्यादा 1050 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7300 4nm प्रोसेसर का यूज किया गया है।

Vivo Y31 Pro 5G के कैमरा स्पेक्स
वीवो के इस डिवाइस में भी 50MP का रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इस डिवाइस में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस डिवाइस में भी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6500mAh की बैटरी मिलती है।

vivo Y31 5G और Y31 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो वीवो Y31 5G के बेस वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल का प्राइस 16,499 रुपये है। जबकि सीरीज के प्रो मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB + 128GB वाला मॉडल मिलता है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। दोनों डिवाइस आप Amazon.in, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com