Vivo का अल्ट्रा स्लिम Vivo Y33s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्चम जानिए कीमत और….

नई दिल्ली, Vivo Y33s Launch: Vivo का अल्ट्रा स्लिम Vivo Y33s स्मार्टफोन आज यानी 23 अगस्त को भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को 5000mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही फोन में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन दो कलर ऑप्शन मिरर ब्लैक और मिडडे ड्रीम में आता है। साथ ही फोन में 8GB रैम और 4GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही Vivo Y33s स्मार्टफोन में एक 50MP का सुपर नाइट कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में लैग फ्री एक्सपीरिएंस का सपोर्ट मिलेगा।

कीमत 

Vivo Y33s स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,990 रुपये में आता है। फोन में 1TB का एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन को सभी vivo India के ई-स्टोर, Amazon, Flipkart, Paytm से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 23 अगस्त 2021 से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y33s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ in-cell की डिस्प्ले दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2408*1080 पिक्सल है। फोन बिल्ड-इन लाइट फिल्टर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y33s स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर काम करेगा।

कैमरा 

Vivo Y33s स्मार्टफोन एक 2.5D फ्लैट फ्रेम का सपोर्ट दिया गया है। फोन एक 8.0mm स्लिम बॉडी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का वजन 182g ग्राम है। Vivo Y33s स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। फोन 2MP सुपर मैक्रो कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com