Vivo ने उतारा सेगमेंट का सबसे मजबूत फोन, सॉलिड है कैमरा

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y29 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एक LCD स्क्रीन, एक MediaTek Dimensity प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है। ये एक बजट रेंज का स्मार्टफोन है। इस फोन को चार वेरिएंट में उतारा गया है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन में मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस भी दिया गया है। आइए जानते हैं फोन के बारे में बाकी डिटेल।

Vivo Y29 5G की कीमत

Vivo Y29 5G की कीमत 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6GB रैम/128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 15,499 रुपये, 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। ये फोन ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक वाले तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहक Vivo Y29 5G फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

Vivo Y29 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y29 5G में 6.68 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1608 x 720 पिक्सल है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप, 3.5mm हेडफोन जैक और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।

Vivo Y29 5G फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है और ये 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X रैम और 128GB / 256GB eMMC 5.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस अपने सेगमेंट में मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और SGS सर्टिफिकेशन ऑफर करने वाला पहला डिवाइस है, जिसमें IP64-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ कुशनिंग स्ट्रक्चर को कंबाइन किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी शूटर है, जिसमें गोलाकार LED फ्लैश है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का शूटर है। ये फोन Android 14 बेस्ड Vivo के अपने FunTouch OS 14 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी है जो 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com