Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z5x (2020) को कई नए फीचर्स के साथ किया लॉन्च

Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z5x (2020) लॉन्च कर दिया है। जो कि Vivo Z5x का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसे कई नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। Vivo Z5x (2020) स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट से लैस है और इसमें यूजर्स को पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने अन्य देशों में इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

Vivo Z5x (2020) की कीमत और उपलब्धता

Vivo Z5x (2020) को चीनी मार्केट में दो स्टोरेज विकल्प के साथ उतारा गया है। फोन के 6GB रैम मॉडल की कीमत CNY 1,398 यानि करीब 15,000 रुपये है। जबकि यह फोन 8GB रैम मॉडल में भी उपलब्ध होगा। चीन में यूजर्स इसे ऑरोरा, फैंटम ब्लैक और सिम्फनी कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बता दें कि पिछले साल कंपनी Vivo Z5x को लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,498 यानि करीब 16,000 रुपये है।

Vivo Z5x (2020) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo Z5x (2020) में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। एंड्राइड 9 Pie के साथ Funtouch OS 9 पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए Vivo Z5x (2020) में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर यूजर्स को वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 4G LTE सपोर्ट दिए गए है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com